सीएम योगी ने सर्वेक्षण कर लिया पीएम मोदी के आगामी दौरे का जायजा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 1

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये बड़ा दिन है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बड़ी सौगात देंगे। इसी का निरीक्षण करने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुल्तानपुर पहुंचे।

बताते चलें कि इस दौरान पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल का हवाई निरीक्षण किया उसके बाद पंडाल और पूर्वांचल एक्सप्रेस की एयर स्ट्रिप का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। गौरतलब हो कि मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ साथ देश के केंद्रीय और प्रदेश के कई मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं मीडिया से बात करते हुये सीएम योगी ने कहा कि कल मगंलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बड़ी सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिये ये एक्सप्रेस वे बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 36 महीने में ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हुआ है। कोरोना काल के 19 महीनों के कार्यकाल के बावजूद 340 किलोमीटर लम्बा ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि 2018 में इस एक्सप्रेस वे की पीएम मोदी ने आधारशिला रखी थी और उन्ही के कर कमलों द्वारा कल इसका उद्घाटन होने जा रहा है। उन्होने कहा कि।डबल इंजन की सरकार कैसे काम करती है ये उसका प्रमाण है। उन्होने कहा कि 9 जिलों को ये एक्सप्रेस वे जोड़ेगा साथ बिहार के लिये भी ये एक्सप्रेस वे बहुत महत्वपूर्ण है।

 

Share This Article
Leave a Comment