सतना शहर मे स्थित सिन्धु स्कूल के सामने खुली विजय रिझवानी की दुकान पर आरोपी अखिलेश यादव और उसके पत्नी ने मिलकर विजय रिझवानी की दुकान मे घुस कर तोडफ़ोड़ की विजय रिझवानी ने बताया है कि यह सिन्धु स्कूल के बगल से शराब और गुटखा की दुकान किया है जिस पर मैंने थाना और नगर निगम मे अवेदन देकर के हटवाने का आग्रह किया था जिससे गुस्साए आरोपी ने दुकान मे तोडफ़ोड़ कर दिया है विजय रिझवानी का आरोप है कि कोलगवां थाना मे शिकायत की थी लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं की जिससे हमारे साथ ऐसा हुआ है अखिलेश यादव यूपी के बादा का रहना वाला है और धमकी भी देता है कि उठवा लूगा ज्यादा कुछ किया तो इन धमकियों से परेशान विजय रिजवानी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है जब नगर निगम का अमला दुकान पर कार्यवाही करने आया तो उनके खड़े रहने के बाद भी आरोपी द्वारा मेरे दुकान में घुसकर और तोड़फोड़ की सब कुर्सियां तोड़ डाली लेकिन इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ,, पुलिस टीआई है। जिनकी देखरेख में कहीं बजरंग दल के नेताओं पर डंडा बरसते तो कहीं धारा 151 लगाई जाती है तो कहीं अनुराग शर्मा जैसे अपराधियों को छोड़ा जा रही है तो कहीं बेगुनाह पत्रकारों को डीआईजी डीपी केस में झूठा फसाकर डीपी सिंह चौहान टीआई का ट्रांसफर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल मैहर से हटाकर कहीं और करने का निर्देश दिया था पर आला अफसर के कारण बे मैहर से सतना पहुंच गए कहीं टीआई के ऊपर डीआईजी साहब तो मेहरबान नहीं या उनका कुछ रहस्य छुपा था जो पत्रकार जानता था ऐसे ही गंभीर अपराध जो सतना में हो रहे हैं व्यापारी मंडल ने अपने केस के लिए 2 आवेदन दिए जिसमें पहला आवेदन विजय रिजवानी का 151 धारा और दूसरा प्रकरण अनुराग शर्मा की गुंडागर्दी व्यापारियों ने एसपी धर्मवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा.
सतना मध्य प्रदेश से मनीष गर्ग की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक