कटनी जिला – जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत, ग्राम पंचायत देवगवां महगवां के शासकीय प्राथमिक शाला दैगवां में पदस्थ शिक्षक मायाराम वड़करे शराब के नशे में स्कूल आते है। शिक्षक की इस हरकत से विद्यालय का वातावरण खराब होने के साथ-साथ बच्चों में भी भय व्याप्त है। एक से पांच तक पढ़ाई करने वाले बच्चों ने बताया की, जब भी प्रभारी सर स्कूल आते हैं तो, शराब के नशे में ही रहते हैं. और मारते पीटते हैं। वहीं पदस्थ अतिथि शिक्षक ने बताया की नशे की हालत में, प्रभारी दो तीन दिनों में एक बार शाला आते हैं. एक घंटे रूकने के साथ रिक्त उपस्थिति पंजी रजिस्टर में रविवार व शासकीय अवकाश पर भी सिग्नेचर कर के चलते जाते हैं. और शासन की राशि का घर बैठे पेमेंट ले रहा है। खास बात यह है कि, शिक्षक के इस रवैए से संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी मिलने पर भी आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। प्रभारी से छात्र डरे हुए हैं।