बरेली में खनन माफिया सक्रिय,धड़ल्ले से कर रहे अबैध खनन का कारोबार,जिम्मेदार बैठे मौन।
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के अंतर्गत खनन माफिया निर्डर होकर खुलेआम नदियों व सरकारी जमीन का सीना चीरकर अबैध खनन का गोरख धन्धा न्याययालय की रोक के बावजूद धड़ल्ले से कर रहे हैं यह नजारा बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी अन्तर्गत ग्राम टिसुआ में खुलेआम हाइवे पर दौड़ रही सफेद बालू भरी ट्रेक्टर-ट्राली को आंचलिक खबर न्यूज़ की टीम द्वारा रोक कर बालू ले जाने पर वार्ता की गई कि ट्रेक्टर चालक ने बालू को द्वाराइकेश चीनी मिल समीप लेजाने की बात कही और खनन माफिया मुकेश राठौर निबासी टिसुआ द्वारा खनन कराना बताया उक्त चालक से प्राप्त खनन माफिया के मोबाइल नम्बर पर वार्ता की तो आंचलिक खबर न्यूज़ को लालच देते हुए कई लोगों से सिफारिशें करायीं जिससे ज्ञात होता है कि थाना पुलिस व प्रशासन कर्मियों की मिलीभगत तथा सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में खनन माफिया मिटटी एवँ बालू का अबैध खनन कारोबार न्यायालय के आदेशों को ताख में रखकर खुलेआम कर रहे हैं।इसी तरह नगर बहेड़ी,आँवला,फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी फतेहगंज पूर्वी आदि कई स्थानों क्षेत्रों में उपजाऊ एवँ बन्जर जमीन से जेसीबी तथा फावड़ों द्वारा मिटटी की गहरी खोदाई करके लोगों एवँ पशुओं की जान को जोखिम में डाला जा रहा है।खनन माफियाओं पर लगाम लगाने बाले जिम्मेदार दिखावा करते हुए खनन की ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़कर थाने लाने बाद शुविधा शुल्क बाली रश्म अदा कर या फिर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर छोड़ दी जाती है जो एक चर्चा का विषय बन रहा है।