संजय सोनी- झुंझुनू। स्थानीय मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में पूर्व राज्यपाल सुन्दर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि मनाई गई।भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि जनसंध व भाजपा के संस्थापक सदस्य सुन्दर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि स्वर्गीय भंडारी कठोर परिश्रमी व सरल स्वभाव के परन्तु अनुशासन प्रिय नेता के साथ एक असाधारण राष्ट्रवादी,कुशल संगठक,चिंतक और मार्ग-निर्देशक थे।वे कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते थे, जिसके चलते उन्हें हैडमास्टर के नाम से भी पुकारा जाता था। मावंडिया ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर जिला महामंत्री अमर सिंह तवंर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शीशराम राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष अरूणा सिहाग,जिला प्रवक्ता कमलकान्त शर्मा, झुंझुनू निकाय प्रभारी प्रमोद खंडेलिया,संजय मोरवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष इंद्राज सैनी,जाकिर चौहान, प्रमोद जानू,अजय तिवाड़ी,सुभाष सैनी मावंडिया,विपुल छक्कड़,दीपक स्वामी,विजय सैनी,अर्जुन सैन,मुलचंद झाझड़िया, जितेंद्र, एडवोकेट हनुमान सिंह महला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने स्व.भंडारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।