मजदूरों के मुंह का निवाला छीन कर जेसीबी से कराया जा रहा मनरेगा का कार्य-आँचलिक ख़बरें-अवधेश कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 55

जिलाधिकारी के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां जहां प्रधान और सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य योजना के ही मनरेगा योजना के तहत रात के अंधेरे में धड़ल्ले से जेसीबी से कराया जा रहा है कच्ची सड़क का निर्माण पूरा मामला हमीरपुर जनपद के मुस्करा विकासखंड के बसवारी ग्राम पंचायत का जहां के ग्रामीण किसानों का आरोप है कि प्रधान की दबंगई के चलते बिना कार योजना की यही और हमारे गरीब किसानों के खेतों में खड़ी फसल पर जेसीबी मशीन द्वारा कच्ची सड़क डाली जा रही है लेकिन अपने चहेते बड़े किसानों का खेत छोड़कर सभी गरीब किसानों के खेतों की माटी की खुदाई रात्रि में जेसीबी से धड़ल्ले से कराई जा रही है बताते चलें की खेत पर लगे हरे पेड़ पौधों को भी नष्ट किया जा रहा है और सरकार के नियमों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाकर मजदूरों का काम के अधिकार का जेसीबी मशीन से हनन किया जा रहा है जिससे नाराज होकर किसानों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

 

Share This Article
Leave a Comment