नगर में 2 दिन से लगातार फैल रही है फूड विभाग की टीम आने की अफवाह
भितरवार। भितरवार नगर में खाद्य औषधि निरीक्षको की छापेमारी की अफवाह पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते नगर में Hotel और किराने का कारोबार बाजार में पूरी तरह से बंद हो गया। इसी प्रकार की स्थिति नगर के Hotel संचालकों और किराना दुकान संचालकों के बीच पिछले दो दिन से बनी हुई है।
मिलावट खोरी को लेकर ग्वालियर उच्च न्यायालय की नाराजगी से जहां पूरे प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं ग्वालियर जिले में मिलावट खीरी रोकने के लिए 36 अफसर सख्त कार्रवाई करने के लिए भेजे गए हैं। तो वही खाद औषधि विभाग की टीम की छापे मार कार्यवाही को लेकर दुकानदारों में खौफ तो रहता ही है।

जैसे ही उन्हें टीम के आने की खबर मिलती है तो उनमें हड़कंप मच जाता है। शुक्रवार को भी ऐसा ही नजारा दोपहर तकरीबन 12:00 बजे देखने को मिला। नगर में खाद्य औषधि विभाग की टीम आने और छापा मार कार्यवाही करने की सूचना अपवाह के तौर पर नगर में फैल गई जिसके चलते Hotel मिठाई की दुकानों के साथ परचून सहित अन्य प्रकार की दुकानो के धड़ाधड़ शटर गिरना शुरू हो गए।
3 घंटे तक Hotel मिठाई की दुकानों से लेकर किराना दुकान का कारोबार पूरी तरह से बंद
जो दुकानदार जिस स्थिति में था उसने तत्काल उसने अपना सामान समेटा और अंदर पटका और वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान जहां एक और शहारग का सीजन चल रहा है बाजार में लोग शादी इत्यादि आयोजनों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं जिसके चलते बाजार में काफी रस दिखाई दे रहा था लेकिन फूड विभाग की टीम आने की झूठी अफवाह से जो खरीदारी करने लोग आए थे वह भी परेशान दिखे, इस दौरान बाजार में लगभग 3 घंटे तक Hotel मिठाई की दुकानों से लेकर किराना दुकान का कारोबार पूरी तरह से बंद रहा जिसके कारण खरीददारों को परेशानी उठाना पड़ी तो वही दुकानदार पूरे बाजार में टीम की खोजबीन में इधर से उधर चक्कर काटते रहे जब तकरीबन 3:00 बजे के बाद उन्हें कहीं कोई टीम बाजार में नहीं दिखी तब कहीं जाकर उक्त कारोबारियों ने अपनी बंद दुकानों की शटर खोले।

इसी प्रकार की स्थिति पिछले रोज गुरुवार की दोपहर भी देखने को मिली जहां कुछ देर के लिए नगर के कुछ नामी गिरामी दुकानदारों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे उनके देखते-देखते नगर के अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेता दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे। इस प्रकार दो रोज से नगर में खाद्य औषधि विभाग की टीम के आने की अफवाह पर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
के के शर्मा ब्यूरो ग्वालियर
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre