समूह की महिलाओं ने सीईओ की गाड़ी का घेराव किया-आँचलिक ख़बरें-मोहित साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 07 at 9.39.51 AM

-शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावनी से आई समूह की महिलाओं ने देर रात सीईओ की गाड़ी का घेराव कर लिया। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें बीते दो साल से मध्यान्ह भोजन का एक भी रुपया नहीं मिला है और न ही पोर्टल पर उनके खाते दर्ज किए गए हैं। महिलाओं का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होता तब तक वह यहां से नहीं जाएंगी। वीओ-दरअसल समूह की अध्यक्ष कुसमा एवं अन्य महिलाओं ने बताया कि दो साल पहले हमारे समूह को मध्यान्ह भोजन बांटने का कार्यादेश मिला था। जिसके पालन में दो साल तक मध्यान्ह भोजन बांटा गया। सालों बीत जाने के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ और भुगतान की आस टूट गई तो रसोईया रसोई में ताला लगाकर चला गया। आज मजबूर होकर हम शिवपुरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में आए हैं और जब तक हमारा बचत खाता पोर्टल पर दर्ज नहीं हो जाता हमारे खाते में पैसा नहीं आ जाता तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। बाईट-महिला पीड़ित वीओ-भुगतान के लिए जिला पंचायत कार्यालय में वाहन को घेरकर बैठी समूह की महिलाओं के मामले पर सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा ने कहा कि मध्यान्ह भोजन का काम स्थानीय स्तर पर पिछोर एसडीएम देखते हैं। उन्हें देखना चाहिए था कि बात यहां तक कैसे पहुंची। अब एसडीएम को निर्देश दे दिए हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

 

Share This Article
Leave a Comment