जिला सिवनी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है वही पूरे जिले के ग्रामीण अंचलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है इस अवधि में पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यो का न तो शिलान्यास किये जाने अथवा लोकार्पण किये जाने का नियम नही है बावजूद इसके नगर से लगी ग्राम पंचायत बोरदई में देखने में यह आया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण का लेआऊट डालने उपयंत्री अपूर्वा जोशी पहुंची इनके साथ ग्राम रोजगार सहायक जो कि सचिव के प्रभार में है सतीश ककोडिय़ा यह भी मौजूद रहे। दिनांक 06 दिसंबर को सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लेआऊट डाले जाने की खबरें है जिसकी तस्वीरें भी मौजूद