आंचलिक खबर का असर हुआ, 2 पटवारियों को निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 09 at 1.26.11 PM

सतना भू अभिलेख रिकॉर्ड शुद्धीकरण के चल रहे विशेष अभियान में कार्य करने वाले मैहर और रामनगर के 2 पटवारियों को निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है कलेक्टर अजय कटेसरिया के द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि मैहर तहसील के पटवारी हल्का तिरालिस में पदस्थ निलेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा भू अभिलेख शुद्धीकरण का प्रारंभ नहीं किया गया है इन्हें 11 नवंबर को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया था.WhatsApp Image 2021 12 09 at 1.26.11 PM 1 निलेश त्रिपाठी को निलंबित करते हुए मैहर तहसील कार्यालय अटैच किया गया है इसी तरह रामनगर तहसील के पटवारी हल्का 28 में पदस्थ आनंद बहादुर सिंह के द्वारा भी शुद्धीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निलंबित करते हुए रामनगर तहसील कार्यालय अटैच किया गया है कलेक्टर अजय कटेसरिया ने यह आदेश सोमवार को दिया गया है इससे पहले आंचलिक समाचार ने डीआईजी साहब की मेहरबानी टीआई पर क्यों है छापा था जिसको मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से पढ़ते हुए डीआईजी साहब का तबादला कर दिया इसी तरह आंचलिक समाचार ने भू अभिलेख शुद्धिकरण रिकॉर्ड मै दिलचस्पी नहीं लेने पर कलेक्टर अजय कटे सरिया ने मैहर शहर पटवारी निलेश त्रिपाठी को निलंबित कर दिया

Share This Article
Leave a Comment