Maharishi Valmiki द्वार का राज्य मंत्री संदीप सिंह ने किया शिलान्यास

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Maharishi Valmiki द्वार का राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास
Maharishi Valmiki द्वार का राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

पिहोवा में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने क्षेत्र को Maharishi Valmiki द्वार की सौगात देते हुए इस कार्य का शिलान्यास किया

पिहोवा। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। इस दौरान राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भी क्षेत्र को Maharishi Valmiki द्वार की सौगात देते हुए इस कार्य का शिलान्यास किया।

114 1

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि Maharishi Valmiki कॉलोनी के मोड पर लगभग 15 लाख रुपए की लागत से यह द्वार बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम आ रहे हैं तो ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि Maharishi Valmiki जी जो रामायण के रचयिता हैं। उनको समर्पित एक सौगात दी जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर स्वप्न को साकार होते देख यहां के लोगों के लिए भी भव्य एवं आधुनिक तरीके से महर्षि वाल्मीकि गेट बनाया जाएगा। इस मौके पर 36 बिरादरी समाज की ओर से राज्य मंत्री का जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने अयोध्या में हुए भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य कार्यक्रम को लेकर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने श्रीराम मंदिर के भव्य कार्यक्रम को लेकर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद विशाल शोभायात्रा शामिल हुए

मेन चौक पर राज्य मंत्री ने सैकड़ों राम भक्तों के साथ प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखा। इसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई।राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे करोड़ों देशवासियों को एक सौभाग्यशाली पाल दिया है। जिस दिन को देखने के लिए हजारों राम भक्तों ने अपनी कुर्बानी दी आज वह दिन आया है। ऐसे में दीपावली से भी बेहतर तरीके से आज पूरा दिन पूरी रात इस पर्व को मनाएं।

115 1

उन्होंने श्री दक्षिणा काली पीठ में महंत बंसी पुरी एवं महंत भीमपुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर 1991 व 92 के दौरान मंदिर आंदोलन में योगदान देने वाले कर सेवकों एवं उनके परिवारों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, जगदीश तनेजा, साधू सिंह मंडल प्रधान, चिरंजीव गर्ग मंडल प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

अश्विनी वालिया, पिहोवा

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – भगवान ShreeRam के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर हवन-यज्ञ किया गया

Share This Article
Leave a comment