लुटेरा गिरफ्तार, लूट का मोबाइल व पर्स तथा चोरी की अपाचे बाइक बरामद-आंचलिक ख़बरें-बीरेंद्र राजपूत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 89

 

मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार, लूट का मोबाइल व पर्स तथा चोरी की अपाचे बाइक बरामद।

बीरेंद्र।राजपूत उन्नाव।

उन्नाव थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को लूटे गये एक अदद मोबाइल व एक अदद पर्स तथा चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया उन्नाव पीडी नगर नहर पट्टी के सामने रोड से मोबाइल व पर्स लूटने वाले अभियुक्त गुफरान पुत्र इकबाल निवासी तालिब सरायं थाना कोतवाली जनपद उन्नाव हाल पता 49/15 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र 26 वर्ष को पकड़ा गया व मौके पर व्यक्ति के कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल व पर्स जिसमे पड़ें 210 /- रूपये, व चोरी की एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोबाइल व पर्स मैने हिरननगर एक महिला से लूटा था व मोटर साइकिल हलीम स्कूल गेट के बाहर चमनगंज कानपुर नगर से चोरी की थी । बरामद मोबाइल व पर्स के सम्बन्ध में व्यक्ति के के विरुद्ध थाना कोतवाली सदर पर धारा 392/411 पंजीकृत कराया गया.

Share This Article
Leave a Comment