सतना की स्मार्ट सिटी जो स्मार्ट सिटी के नाम पर पर कलंक है प तेरी मार्ग की जर्जर हालत को वहां के निवासियों ने हमारे संवाददाता को घूम कर दिखाया की यहां पर जो मकान बने हैं सबके घर पर धूल है आए दिन यहां दुर्घटना हो रही है इस मौके पर वहां के निवासी अरुण पांडे संदीप गौतम निखिल त्रिपाठी उमा सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस समस्या से कब छुटकारा मिलेगा.