एएसपी कमलेश खरपुसे ने लहार के उप तहसील दबोह में हो रहे नामांकन का जायजा लिया। मध्यप्रदेश पंचायती चुनाव का आगाज इसी के चलते भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे कमलेश कुमार खरपुसे एडिशनल एसपी भिंड ने लहार अनुभाग का जायजा लिया इस मौके अनुविभागीय अधिकारी आर एल प्रजापति और लहार एसडीओ पी अवनीश बंसल भी साथ में रह कर कर्मचारियों को दिशा निर्देशित करते नजर आये
एएसपी ने तहसील दबोह में हो रहे नामांकन का जायजा लिया-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी
