डकैती का फरीदपुर पुलिस ने किया खुलासा-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 135

पिछले दिनों फरीदपुर के ग्राम सरकड़ा में हुई डकैती का फरीदपुर पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमे पुलिस ने 8 अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते हुए ग्राम पदारथपुर की नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बीते दिनों फरीदपुर में हुई डकैती के संबंध में गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मामले में शामिल अभियुक्तगण पप्पू उर्फ नरवीर अपनी गैंग के सदस्यों संग एक बार फिर किसी डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और गिरोह से मुठभेड़ करते हुए सभी बदमाशों को कंजर गौटिया गांव के पास पदारथपुर की नहर पर गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से पुलिस ने मौके से 2 तमंचे, तीन कारतूस, 6 नाजायज चाकू, 3 टॉर्च, लोहे की रॉड, 6 मोबाइल फोन, एक सरसों के तेल की शीशी समेत सोने चांदी के कई जगहों से चोरी किये गए कई सारे जेवरात और लगभग पंद्रह हजार रुपये बरामद किए हैं। सभी बदमाश चोरी से पहले अपने शरीर पर सरसों का तेल मलते थे ताकि चिकनाई के कारण गैंग का कोई सदस्य पकड़ा न जाये।
बदमाशों ने बरेली समेत कई जिलों में चोरी डकैती की घटना को अंजाम दिया है और इन सभी बदमाशों का पहले से ही आपराधिक इतिहास है।

 

Share This Article
Leave a Comment