District Jail Inspection: डीएम व एसपी चित्रकूट ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
District Jail Inspection: डीएम व एसपी चित्रकूट ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण
District Jail Inspection: चित्रकूट। जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक  अरुण कुमार सिंह ने  आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Inspection के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उन्होंने महिला बैरक में निरुद्ध महिला कैदियों, चिकित्सालय एवं पाकशाला (रसोई घर) का निरीक्षण(Inspection) किया । जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किए कि कैमरा संचालित रहना चाहिए एवं जो कैमरा खराब है उसका रिपेयर कराएं।
जिलाधिकारी ने महिला बैरक का निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला कैदियों से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित कीए कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार दूरभाष पर बात भी कराते रहें जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि बच्चों को झूला व कैरमबोर्ड की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने निरुद्ध कैदियों के लिए के लिए आरो पानी की सप्लाई का भी निरीक्षण(Inspection) किया । तत्पश्चात  उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण किया जहां मीनू के हिसाब से भोजन बनते हुएं पाया गया जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार दिया जाए इसमें कोई अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर  राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a comment