Packaging Inspection चित्रकूट। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर कृषि भवन में निर्वाचन सामग्री की पैकेटिंग(Packaging) का निरीक्षण किया।
Packaging Inspection के दौरान डीएम ने सब कुछ सही पाया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पैकेटिंग(Packaging) में विभिन्न प्रपत्र, लिफाफा, स्टेशनरी, बैग, स्टेशनरी, पीठासीन अधिकारी डायरी, मतदाता पर्ची आदि को देखा, उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि निर्वाचन सामग्री पैकेटिंग के साथ प्रत्येक बैग में यह अवश्य देख लिया जाए की कोई भी निर्वाचन सामग्री छूट तो नहीं गई है।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी से यह भी कहा कि मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों के जमा कराए जाने के साथ-साथ जो स्टेशनरी जमा होनी है उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उपनिदेशक कृषि राजकुमार,बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एम एल धर्मान, जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Chitrakoot News: थाना पहाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 16 अन्तर्जंनपदीय जूआरियों को किया गिरफ्तार