Chitrakoot News। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल एवं उनकी टीम द्वारा 16 अन्तर्राज्जीय जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि सुभाष भारद्वाज के खेत में बबूल के पेड़ के नीचे बहद कस्बा पहाड़ी में सीमावर्ती जनपद म0प्र0 एवं सीमावर्ती जनपदों के जुआरी जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल, उप निरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्रा, उपनिरीक्षक अवध नारायण, मुख्य आरक्षी प्रेम नारायण मुख्य आरक्षी सुशील कुमार तथा आरक्षी शरद कुमार सिंह आदि उनकी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी करके कल दिनाँक 29.04.2024 को समय रात्रि 09 बजे ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये
Chitrakoot Police द्वारा गिरफ्तार जुआरियों की लिस्ट
1. लवलेश कुमार पुत्र शिवभवन तिवारी निवासी भौरी थाना रैपुरा District Chitrakoot
2.राजेन्द्र प्रसाद पुत्र शिव कुमार चतुर्वेदी निवासी कौबरा थाना रैपुरा District Chitrakoot
3.योगेन्द्र कुमार पुत्र विजय शंकर निवासी रामपुर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
4. मिथलेश कुमार पुत्र अशर्फी लाल निवासी जरिहा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट
5.रामबहोरी पुत्र इन्द्रपाल निवासी नयांगाव हनुमानधार रोड थाना चित्रकूट जनपद सतना म0प्र0
6.प्रेमबाबू सिंह पुत्र लाला भाई सिंह निवासी बड़ोखर खुर्द थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
7.जय प्रकाश पुत्र चन्द्रकिशोर निवासी जरिहा थाना पहाडी जनपद चित्रकूट
8.नरेश पुत्र जोकर निवासी डिलौरा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
9.निर्भय प्रताप सिंह पुत्र विजयकरन सिंह निवासी इन्दिरा नगर कस्बा बाँदा थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा
10. रघुवीर सिंह पुत्र वृजभूषण सिंह निवासी जरैली कोठी कस्बा बांदा थाना कोतवाली नगर जिला बांदा
11. राम मिलन सिंह पुत्र बच्चा सिंह निवासी पल्हरी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
12. कृपा शंकर पुत्र शिवऔतार निवासी जरिहा पहाड़ी पहाड़ी जनपद चित्रकूट
13. ज्ञानचन्द्र गुप्ता पुत्र भवानीदीन गुप्ता निवासी अतर्रा चुंगी कस्बा बांदा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
14. राजेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी रामघाट कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
15. मनोज कुमार पुत्र पंचा राम निवासी चितरा चौकी सीतापुर कोतावली कर्वी जनपद चित्रकूट
16. संतोष कुमार पुत्र नारायण निवासी भुरेड़ी (भूरागढ़) थाना मटौंध जनपद बांदा
जुआरियों की गिरफ्तारी के दौरान जप्त सामान
इन सभी को गिरफ्तार किया गया। जमा तलाशी से अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2,12,500/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 38,600/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पहाड़ी मे्ं मु0अ0सं0 89/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा