Bihar Police: सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाने में बीते दिनांक 29.04.2024 को समय अपराहन करीब 1:40 बजे सोनवर्षाराज थानान्तर्गत एक वाइट अपाची बाईक सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा S.B.I सी०एस०पी० संचालक से 1 लाख रूपये लूट लेने की घटना प्रतिवेदित हुई।
Police ने CCTV के जरिया अपराधियों को पहचाना
इस संबंध में सोनवर्षाराज थाना कांड संख्या-74/24 दिनांक-29.04.24 धारा-392/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया। घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय थाना Police द्वारा उक्त स्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के आस-पास लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज की जाँच की गई एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई।
टीम में शामिल थानाध्यक्ष सोनवर्षाराज एवं अन्य पदाधिकारीयों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय / तकनीकी सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मियों को जिले के बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुआ बाजार के समीप गैरेज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी नैशु उर्फ नैतिक कुमार पे० रॉबिन यादव द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में यह स्वीकार किया गया कि इस घटना में अन्य दो अपराधकर्मी भी शामिल थे, जो भागने में सफल रहे, जिसकी गिरफ्तारी एवं लूटी हुई राशि की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है।
Police द्वारा गिरफ्तार अपराधियों का परिचय
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम व पता अनीश कुमार उर्फ आर्यन कुमार पे०-कन्नू उर्फ बच्चु यादव सा०-नया टोला जुराबगंज वार्ड नं0-01 थाना-कोढा जिला-कटिहार। नैशु उर्फ नैतिक कुमार पे० रॉबिन यादव सा०-नया टोला जुराबगंज वार्ड नं0-01 थाना-कोढा जिला-कटिहार। गिरफ्तार अपराधकर्मी नैशु उर्फ नैतिक कुमार एवं अनीश कुमार उर्फ आर्यन कुमार का अपराधिक इतिहास सोनवर्षाराज थाना कांड संख्या-24/24 दिनांक-08.02.24 धारा-392/34 भा०द०वि० काशनगर थाना कांड संख्या-01/24 दिनांक-06.04.24 धारा-356/379/34 भा०द०वि०बसनही थाना कांड संख्या-81/24 दिनांक-22.04.24 धारा-379/506/34 भा०द०वि० दर्ज है।
रिपोर्टर दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – District Jail Inspection: डीएम व एसपी चित्रकूट ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण