बीजेपी ने कहा 24 घंटे के अंदर उपद्रवियों को करें गिरफ्तार वरना होगा आंदोलन।
ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर बरुण कुमार
भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत पर्वत्ती काली मंदिर में बीती रात कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव करने की घटना सामने आई है जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन माहौल को शांत करने में लगी हुई है साथ ही जिला प्रशासन एक पत्र जारी करते हुए उसमें साफ तौर पर लिखा है। सोशल मीडिया पर धर्म से जुड़े किसी भी तरह की आपत्तिजनक बातें पोस्ट करने वालों को विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, वही भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई इस बात को लेकर काफी, तेवर में दिख रही हैं। वही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने प्रेस वार्ता आयोजित कर साफ तौर पर कहा कि अगर प्रशासन मुस्तैद रहती तो शायद यह अप्रिय घटना नहीं होती किसी मंदिर में असामाजिक तत्व के द्वारा पथराव यह कहीं से सही नहीं है। वहीं प्रेस वार्ता में उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ऐसे उपद्रवियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए, वरना प्रशासन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी कहा एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार मुहर्रम त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दावे कर रहे थे। वही मुहर्रम के ताजिया झांकी में प्रशासन दूर-दूर तक नदारद थी, साथ ही उन्होंने पुलिसिया महकमें पर सवाल उठाया कि जब इस क्षेत्र से ताजिया जुलूस निकाली गई तो फिर प्रशासन मौजूद क्यों नहीं थे, नाही सीसीटीवी कैमरे थे और ना ही ड्रोन की व्यवस्था की गई थी वहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं नीतीश सरकार के ही इशारों पर तो प्रशासन सोई नहीं रह गई। जिला प्रशासन की साफ तौर पर दिख जा रही है। कितना लापरवाह है। पुलिस प्रशासन पर सवाल उठता हैं जब ताजिया जुलूस काली मंदिर के समाने से गुजर रही थी। पुलिस प्रशासन इसको लेकर मुस्तैद क्यों नहीं थी।