दलित समाज को सात निश्चय योजनाओं से रखा दूर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 82028 PM

 

बिहार सरकार की खोलती यह तस्वीर,

पानी पीने को तरस रहे हैं दलित समाज। सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग किया जाम।

संवाददाता तुषार कुमार संग्रामपुर,

मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत सुखदेव नगर मुसहरी के ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी की समस्या को लेकर सोमवार सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक सुल्तानगंज देवघर मार्ग एस एच 22 को जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया गया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस जाम में अधिकांश वाहन कांवरियों के थे‌‌ जो सोमवार की सुबह सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने देवघर की यात्रा पर जा रहे थे।सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अजेश कुमार द्वारा टैंकर द्वारा पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने के बाद जाम हटवाया गया। सड़क जाम में पुरुषों के साथ साथ महिला एवं बच्चे भी शामिल थे। सड़क जाम में शामिल उपेंद्र मांझी, नथुनी मांझी, सुनीता देवी, उषा देवी, गुजवा देवी, बुद्धन मांझी, संजीत मांझी आदि ने बताया कि पिछले करीब 15 दिनों से शुकदेव नगर में किसी को पानी का पानी नहीं मिल रहा है। उनकी इस समस्या पर कोई भी सुनने तक के लिए तैयार नहीं है। उनलोगों ने बताया कि पीएचईडी द्वारा गाँव में लगाए गए किसी भी चापाकल से पानी नहीं आ रहा है। जाम में फंसे करीब 40 की संख्या में बाइक से बाबा धाम जा रहे गोपालगंज की मंडली में शामिल सदस्यों ने बताया कि वे लोग‌ दो घंटे से सड़क जाम में फंसे हुए हैं। भूख और धूप से सभी परेशान हैं। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में जलस्तर नीचे जा रहा है। जिससे अधिकांश चापाकल फेल होते जा रहे हैं। सभी खराब चापाकल की अविलंब मरम्मती के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है। एक-दो दिन में चापाकल को ठीक करा दिया जाएगा। तबतक ग्रामीणों को पीने के लिए पानी की आपूर्ति टैंकर से जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment