आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के निर्देश पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां 17/12/21 हसनपुर मैं
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के निर्देश पर तहसील विधिक सेवा समिति हसनपुर द्वारा बार भवन तहसील हसनपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । जिसमें शिविर को संबोधित करते हुए समिति के सचिव/ तहसीलदार हसनपुर अभय कुमार सिंह ने ओमीक्रोन और कोविड 19 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं तथा नागरिकों से शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा प्रशासन की गाइड लाइंस को प्रचारित- प्रसारित करने का आह्वान किया । उन्होंने नागरिकों से प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व अध्यक्ष एवं पैनल लायर मुजाहिद चौधरी ने एस.सी. एस.टी.एक्ट के संबंध में निशुल्क विधिक जानकारी प्रदान की । उन्होंने दहेज प्रतिषेध अधिनियम व एससी/ एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए शोषित,वंचित, पीड़ित नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण करने पर बल दिया । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पैनल लायर सुबोध शर्मा व नरेश पाल सिंह ने प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की । अंत में बार के अध्यक्ष चौ.गजेंद्र सिंह ने प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ दिलाने हेतु दूरदराज के ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया । उन्होंने कार्यक्रम में आए अधिवक्ताओं एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया । शिविर में बार के महासचिव नासिर अली,मेघराज सिंह,जयप्रकाश सैनी,पियूष शर्मा सतपाल सिंह, विक्रांत त्यागी, सुरेन्द्र विधूड़ी,पीएलवी कौशल कुमार,नरेश पाल लेखपाल आदि मौजूद रहे ।
मुजाहिद चौधरी एडवोकेट
पैनल लायर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा