एसपी चित्रकूट ने Lok Sabha Elections में डियूटी में लगे पुलिस बल को दिये निर्देश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
एसपी चित्रकूट ने Lok Sabha Elections में डियूटी में लगे पुलिस बल को  सतर्कता पूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये*     
Lok Sabha Elections चित्रकूट। आज दिनांक 15.04.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में Lok Sabha Elections -2024 के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय चरण में लगे पुलिस बल को ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण  को बताया गया कि सभी अपनी अपनी बस में आवटिंत जनपद तक जाएगे किसी भी दशा में कोई भी कर्मचारी बस से नहीं  उतरेगा बाह्य जनपद में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण अनुशासन का पूर्णतः पालन करेगे।
एसपी चित्रकूट ने Lok Sabha Elections में डियूटी में लगे पुलिस बल को  सतर्कता पूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये*     
सभी के लिए बसो में ही पानी,नास्ता व फर्स्ट एड की व्यवस्था की गयी है। गर्मी के दृष्टिगत सभी कर्मचारी अपना ध्यान रखे एवं समय समय  पर पूर्ण मात्रा में पानी पीते रहे । इस दौरान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  राज कमल, क्षेत्राधिकारी मऊ  जयकरन सिंह,चुनाव सेल प्रभारी  प्रदीप यादव, प्रतिसार निरीक्षक  शिवनारायण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

बसपा ने Chitrakoot Lok Sabha में ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव

चित्रकूट। Chitrakoot Lok Sabha 48 की चुनावी सरगर्मियां हुई तेज,बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव। आपको अवगत कराते चले कि बहुजन समाज पार्टी ने मयंक द्विवेदी को टिकट देकर भाजपा व इंडिया गठबंधन, के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। भाजपा व इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार पहले ही मैदान में उतार चुकी थी। और सबसे बड़ी और रोचक बात यह थी कि दोनों दलों ने पटेल बिरादरी को ही प्रत्याशी बनाया था जिससे ब्राह्मण वोटर काफी आक्रोशित था।
IMG 20240415 WA00511 e1713253497429
बसपा उम्मीदवार मयंक द्विवेदी
बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर छह लाख से अधिक है। Lok Sabha Elections में ब्राह्मण वोटर हमेशा निर्णायक की भूमिका निभाई है। बीएसपी से मयंक द्विवेदी के उम्मीदवार बनने से प्रत्याशी आरके सिंह पटेल व शिवशंकर सिंह पटेल की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में लगभग सभी वर्ग आर के सिंह पटेल से असंतुष्ट जैसा दिख रहे हैं लेकिन एक बहुत बड़ा प्रबुद्ध वर्ग योगी, मोदी व रामजी से खुश है उनके कार्यों से खुश हैं।
शिव शंकर पटेल की मजबूत पकड़ है। वहीं ब्राह्मण वोटरों का कहना है कि इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में नया इतिहास कायम होगा। अब देखना यह‌ दिलचस्प होगा कि क्षेत्र की जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधकर दिल्ली पहुंचाती है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़े- Hamirpur News: हमीरपुर में आग ने मचाया कोहराम! प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

Share This Article
Leave a comment