Chitrakoot News: चित्रकूट पुलिस के चंगुल से बचना है नामुमकिन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
IMG 20240415 WA0052 1 e1713256692512
Chitrakoot News। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान।
Chitrakoot News: चित्रकूट पुलिस के चंगुल से बचना है नामुमकिन

Chitrakoot Police कोतवाली कर्वी ने 2 अभियुक्तों को 3.2 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी  उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0  अनिल कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम आरक्षी सुरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त 1.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 शंकरलाल सोनकर निवासी सरहटी मुहल्ला कस्बा व थाना कालिंजर जनपद बांदा 2.राकेश सोनकर पुत्र फूलचन्द्र सोनकर निवासी बस स्टैण्ड कस्बा व थाना कालिंजर जनपद बांदा को 03 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना पहाड़ी पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को किया गिरफ्तार

Chitrakoot पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम आरक्षी सचिन यादव, आरक्षी गुड्डू यादव द्वारा जिलाबदर अपराध छोटेलाल यादव पुत्र सुखनन्दन यादव निवासी ओरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।

Chitrakoot News: चित्रकूट पुलिस के चंगुल से बचना है नामुमकिन
अभियुक्त द्वारा जिलाधिकारी महोदय के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 79/2024 धारा 10 यूपी0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:एसपी चित्रकूट ने Lok Sabha Elections में डियूटी में लगे पुलिस बल को दिये निर्देश

Share This Article
Leave a comment