Hamirpur। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुसियारी में थ्रेसरिंग के लिए खेतों में रखी गेंहू की सूखी फसल में आग जलकर राख हो गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद लगभग एक घंटे तक दमकल की मशीन मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी दिखाई दी है।
गुसियारी निवासी किसान रामप्रकाश पुत्र चुनुबाद, रम्मू पुत्र बुद्धूलाल व जुगल किशोर पुत्रगण.बुद्धूलाल, दिबिया पुत्र जबरा सहित अन्य कुछ किसानों ने गेंहू की फसल को काटने के बाद खेतों में ही थ्रेसरिंग कराने के लिए ढेर लगा दिया था। सोमवार की दोपहर में अचानक इस ढेर में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जबतक ग्रामीण भागकर खेतों में पहुंचे तब तक पूरा ढेर आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते गेंहू की सूखी फसल जलकर राख हो गई है।
क्या Hamirpur किसानों को राहत देगी योगी सरकार
हलाकि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना तत्काल अग्नि शमन दल को दी लेकिन आग लगने के एक घंटे बाद भी घटना स्थल पर दमकल की मशीन नहीं पहुंची है जिससे कि लोगों में खास आक्रोश दिखाई दिया है हलाकि देर से ही सही लेकिन मौके पर पहुंची दमकल ने पानी की बौछार कर आग को शांत किया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े- Hamirpur News: जनपदीय थाना Police ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़