बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर ने कई गांवों में जनसंपर्क कर वोटों की अपील की-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 17 at 8.22.40 PM

बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर ने कई गांवों में जनसंपर्क कर वोटों की अपील खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां 42 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो मैं पहुंचकर फिरे सिंह गुर्जर ने आज दिनांक 17 दिसंबर 2021 को जनसंपर्क किया जिसमें क्षेत्र के गांव चंदनकोटा, पाण्डली, सैदरा मिलक, सीकरी भूड, बुखारीपुर, काकरवा आदि सहित दर्जनों गांव में पहुंचकर लोगों से कहा कि आज आप लोग भाजपा की सरकार को देख रहे हैं जिसमें चारों तरफ कमरतोड़ महंगाई से लोग परेशान हैं यह सरकार केवल उद्योगपतियों की सरकार है आम जनता से भाजपा सरकार कोई लेना देना नहीं है इस सरकार में मजदूर किसान दलित पिछड़े एवं मुस्लिमों का भारी पैमाने पर शोषण हो रहा है| किसानों को खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है| यही हाल पूर्व में रही सपा सरकार में भी था गरीबों का एवं दलितों का जाति के आधार पर शोषण होता था पूर्व की सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर दंगे हुए जिन्हें रोकने में सपा सरकार नाकामयाब रही| पूर्व में रही बहुजन समाज पार्टी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ इससे यह साबित होता है दंगे होते नहीं कराए जाते हैं बहन कुमारी मायावती ने सर्व समाज के लोगों को शासन सत्ता में भागीदारी देने का काम किया था देश में एकमात्र बहुजन समाज पार्टी ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज की बात करती है अन्य सभी दल धर्म के और जाति के आधार पर बांटते हैं| कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट, मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल देवेंद्र पाल सिंह तथा जिला सचिव बबलू गौतम आदि ने भी अपने विचार रखे| इस मौके पर मास्टर कुमार पाल सिंह, चौधरी ऐसवीर सिंह प्रधान, मुखराम सिंह, राजू सिंह, गौरव गुर्जर, रणवीर सिंह पूर्व प्रधान, विक्रम सिंह पूर्व बीडीसी, सुरेश, राजू पूर्व प्रधान, भूरा सैफी, शकील, अनीस अहमद, नेत्रपाल, संजय, हरीराज सिंह, मोहित भाटी, गुड्डू सिंह, देवदत्त गुर्जर, भूरा सिंह, सुभाष, विक्रम आदि मौजूद रहे|

Share This Article
Leave a Comment