हस्तिनापुर : नए वर्ष के आगमन पर राष्ट्रीय हनुमान दल के द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर हस्तिनापुर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व निवासियों सहित, दिल्ली, गाजियाबाद एवं उत्तराखंड आदि स्थानों से राष्ट्रीय हनुमान दल के सदस्यों ने प्रतिभाग किया. वहीँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह व राष्ट्रीय हनुमान दल के राष्ट्रीय संरक्षक महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज उपस्थित रहे. ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा की योगी और मोदी की सरकार हिंदूसों के हित में कार्य कर रही है. मंच को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने हिन्दुओ से एकजुट होने की बात कही.