भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने दर्जनों किसानों के साथ नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली को तहसीलदार के नाम उपार्जन केंद्रों पर किसानों की जगह व्यापारियों की तोली गई 300 क्विंटल से अधिक धान का भुगतान रोके जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष हेमंत सिंह जाट एवं विधानसभा प्रभारी सुखविंदर सिंह सरदार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, विकासखंड भितरवार के अंतर्गत बनाए गए समर्थन मूल्य धान खरीद केंद्रों पर जो अभी तक धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है उसमें संबंधित खरीद केंद्र प्रभारियों के द्वारा 300 क्विंटल से अधिक धान किसानों के नाम पर व्यापारियों की तोली गई है। जिसकी जांच संबंधित क्षेत्र के कृषि अधिकारी, पंचायत सचिव, हल्का पटवारी एवं ग्राम सरपंच आदि की टीम बनाकर कराई जाए कि संबंधित किसान द्वारा अपनी जमीन को किसे ठेका पर देकर बड़ा पंजीयन कराया है या संबंधित किसान द्वारा अपने खेत में कौन सी धान उपार्जित की गई है। संबंधित टीम से सत्यापन होने के बाद ही अभी तक तोली गई लगभग 300 क्विंटल से अधिक धान व्यापारियों की उसका भुगतान रोका जाए, जांच के उपरांत ही संबंधित किसानों का भुगतान किया जाए।
नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन पत्र-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Leave a Comment
Leave a Comment