कार्यकर्ताओ का सम्मान, तेजस्वी की पहचान

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 84907 AM 1

एस जेड मालिक

बिहार मे महागठबंधन कि जनसरोकार वाली सरकार है,सबके हाथ मे रोजगार हि रोजगार है,और विकास कि बह रही ब्यार है।आदरणीय नेताजी श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने आम जनमानस के इच्छानुसार जनसरोकार को कर्तव्य मानकर जनहित के लिए महागठबंधन कि सरकार बनाई है।जबसे सरकार बनी है इस सरकार ने सबका ख्याल रखा है।अंतिम पंक्ति पर बैठे ब्यक्ती को अगली पंक्ति मे लाने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है।

सरकार बनने से पूर्व और सरकार बनने के बाद आदरणीय नेताजी ने अपने वक्तव्य मे हमेशा जोर देकर कहा की हमारे लिए हर एक कार्यकर्ता बहुत महत्वपूर्ण है।वर्षो से लगातार जो पार्टी कि सेवा कर रहे है उनको सम्मान देने का काम किया जाएगा।आज वो एतिहासिक दिन जब आपकी सरकार है,और आपके आदरणीय नेता जी ने आपको उचित सम्मान देकर अपना वायदा पुरा किया गया है।सरकार बनने के बाद गठित आयोग/निगम मे कार्यकर्ताओ को जगह दिया गया है।इसमे सभी जाती वर्गो का ख्याल रखा गया है।शाहाबाद से लेकर सिमांचल तक कार्यकर्ताओ को जगह दिया गया है।

आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है की बहुत से ऐसे कार्यकर्ता है जो बने है उनको जानकारी तक भी नही है।आदरणीय नेताजी ने आपकी मेहनत को देखा है,उसको आदरपूर्वक सम्मान दिया है।चाहे रविदास समाज से हो,चाहे माझी समाज से हो,चाहे तांती समाज से हो,चाहे पासी समाज हो,चाहे अतिपिछड़ा हो,चाहे पिछड़े-गरीब-अल्पसंख्यक समाज का सबको उचित सम्मान मिला है।राजद से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओ मे एक उम्मीद जगी है,और इस उम्मीद का नाम है श्री तेजस्वी प्रसाद यादव।

राजनिती मे अगर आप किसी के लिए कुछ करना चाहते है तो जरूरी नही है की आप उसको कुछ देकर दे।आप उसकी मेहनत को जब एक सम्मान के साथ जगह देते है,उसे एहसास होता है की वो भी आपका एक हिस्सा है,तो उसे प्रतिष्ठा देते है,जिसकी उसे ताउम्र इंतजार होता है।हजारो दिन,हजारो लाठिया,फौलाद कि तरह किए गए संघर्ष के लिए आपको सरकार मे जगह देकर आदरणीय नेताजी आपका शुक्रिया अदा किया है,आपके संघर्षो,आपके त्याग को सिर झुकाकर प्रणाम किया है।

आप ऐसे ही नेताजी के कंधे से कंधे मिलाकर चलते रहिए नेताजी आपका ख्याल रखते रहेंगे।क्योकी किसी ने कहा है की “अकेले चलने कि आदत सब मे होती है,लेकिन सबको साथ लेकर चलने वाला ही लिडर होता है”।आदरणीय नेताजी ने आपके विश्वास और आशीर्वाद को विकास का नाम दिया है।

Share This Article
Leave a comment