कोरोना योद्धाओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 26 at 3.39.28 PM

 

गाजीपुर: खानपुर क्षेत्र के राधिका रूरल एकेडमी बभनौली की ओर से कोरोना योद्धाओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018 रोशनी कुशल जायसवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। संयोजक नीरज यादव ने पंद्रह महिला पुलिसकर्मी, पांच पत्रकारों, पांच स्वास्थ्यकर्मी सहित कोरोनाकाल में लोगों की मदद करने वाले समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने नृत्यनाटिका से दर्शकों का मन मोह लिया। नारी सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने गीत संगीत योगकला और नारी शक्ति विषय पर बनाये गए रंगोली से अतिथियों को आकर्षित किया। रोशनी जायसवाल ने कहा कि आज की भारतीय युवतियां किसी भी मामले में अन्य देशों के लड़कियों से कम नही है। सैदपुर थाने की दस और खानपुर थाने से पांच महिला पुलिसकर्मी सम्मानित हुई। पत्रकारों में धर्मेंद्र मिश्रा, विन्देश्वरी सिंह, कमलेश पांडेय, आकाश वर्णवाल सहित जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव राय साहब, ग्रामप्रधान अभिषेक यादव भी सम्मानित किए गए। राधिका रूरल स्कूल बभनौली के परिसर में भव्य समारोह में एक-एक कर जब कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए बुलाया जाने लगा तो लोगों के तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी। प्रबंधक लालबहादुर यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।WhatsApp Image 2021 12 26 at 3.39.28 PM 1

Share This Article
Leave a Comment