आईशर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाला आरोपी, पुलिस थाना सांवेर की गिरफ्त में-आँचलिक ख़बरें-अयान कुरैशी

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 29 at 7.20.34 PM

 

▪️ पुलिस ने आईशर वाहन मे खाली केरेट के पीछे छिपाकर रखी करीब 12,65,500 रुपये कीमत की 265 पेटी अवैध शराब तथा आईशर वाहन सहित कुल 16,65,500 रुपये का मश्रुका किया जप्त।

इंदौर -दिनांक 29 दिसंबर 2021-जिलों में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के क्रय विक्रय के साथ ही सभी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
इन अपराधों में लिप्त अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चन्द्रशेखर सोलंकी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर श्री पुनित गेहलोद द्वारा एस.डी.ओ.पी. साँवेर श्री पंकज दिक्षित को अनुभाग के थाना प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ एवं शऱाब विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थें । जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सांवेर ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्र में अवैध शराब अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु दिए हैं निर्देश के पालन में पुलिस थाना सांवेर की टीम को दिनांक 29.12.2021 के रात्री 01.47 बजे के मध्य जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आईसर MP13 GB 0957 लाल रंग मे अवैध शराब भरकर एक व्यक्ति क्षिप्रा से कुडाना होते हुए पंथपिपलई तरफ जायेगा। आईशर मे पीछे प्लास्टिक की खाली केरेट रखी हुई है । मुखबिर कि सूचना पर स.उ.नि विरेन्द्र सिंह गौर द्वारा हमराह फोर्स कि मदद से भुट्टा चौराहा पर नाकाबंदी कर कुडाना तरफ से थोडी देर पर एक आईसर आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया । उक्त वाहन चालक उज्जैन तरफ भगाने लगा जिसका पिछा शासकीय वाहन व अन्य वाहन से करते इंदौर पब्लिक स्कूल के पास घेराबंदी करके रोका तो आईशर मे बैठा चालक कूदकर भागने लगा जिसने अपना नाम राजकुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र – 27 साल निवासी ग्राम बिजुर थाना सादलपुर जिला धार का होना बताया । आईसर के पीछे रखे केरेट को हटाकर चैक करते आईसर के अंदर 125 पेटी देशी दुबारा, 140 पेटी देशी मसाला शराब कुल 265 शराब पेटी ( 2385 लीटर ) कीमती करीब 12,65,500 रुपये व आईसर वाहन क्रमाकं MP13 GB 0957 किमती 4,00000/- रुपये कुल मश्रुका 16,65,500 रुपये जप्त किया गया। उक्त वाहन आईसर शराब तस्कर बाबू डॉन उर्फ छतर सिह पिता नाथू सिहं निवासी – बडोदियाखान द्वारा भरकर आरोपी राजकुमार को पंथपिपलई किसी खेत मे ले जाने के लिए क्षिप्रा मे दि गयी थी । जिस पर से थाना सावेर पर अपराध क्रमाकं 653/2021 धारा 34(2) आब.एक्ट आरोपी राजकुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र – 27 साल निवासी ग्राम बिजुर थाना सादलपुर जिला धार (2) बाबू डॉन उर्फ छतर सिह पिता नाथू सिहं निवासी – बडोदियाखान के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है *आरोपी राजकुमार थाना क्षिप्रा के अपराध क्रमाकं 521/2021,522/2021 धारा 34(2) आब.एक्ट मे फरार था * प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी राजकुमार से पूछताछ जारी है ।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सावेर निरीक्षक मोहन मालवीय , स.उ.नि विरेन्द्र सिंह गौर , स.उ.नि रणवीर सिहं राघव ,आरक्षक 3453 सुजय मिश्रा , आर.4004 सुशांत रघुवंशी , आर.3877 कृष्णपाल मालवीय , आर.2722 राहुल मंडोर , सैनिक 610 राहुल , सैनिक 458 संदीप , सैनिक 537 शंकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Share This Article
Leave a Comment