अपराधियों ने मामूली विवाद में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 3

बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने मामूली विवाद में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर की है । हत्या का जो कारण अभी तक निकल कर सामने आया है वह मामूली मारपीट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है । आक्रोशित लोगों ने बलिया खगरिया पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है ।
दरअसल इस हत्या की पटकथा शनिवार को लिखी गई थी ,जब ग्रामीण युवक राम शंकर ताँती मजदूरी कर वापस लौट रहा था । इसी दौरान गांव के दबंग प्रभु यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ बेवजह रामशंकर ताँती की रास्ते में ही पिटाई कर दी । इस बात की शिकायत जब राम शंकर ताँती ने स्थानीय लोगों से की तो फिर इस मामले में एक पंचायत बुलाई गई थी और पंचायत में प्रभु यादव के खिलाफ फैसला सुनाते हुए चेतावनी भी दी । इसी बात से आक्रोशित होकर आज प्रभु यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ रामशंकर ताँती के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी । अपनी भाई को पिटता देख रिंकू देवी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी । इसी दौरान प्रभु यादव के आदेश पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही रिंकू देवी की मौत हो गई । गौरतलब है कि रिंकू देवी कल ही अपने भाई के साथ हुए हादसे की बात सुनकर मैंके आई थी और आज उसकी हत्या हो गई । बेगूसराय में लगातार हो रही घटनाओं से इतना तो तय है कि अपराधियों के मन से अब पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है।

 

Share This Article
Leave a Comment