विशनाखेड़ी बीट खखरी निर्माण की मजदूरी को भटक रहे मजदूर -आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 04 at 6.36.44 PM

विशनाखेड़ी बीट खखरी निर्माण की मजदूरी को भटक रहे मजदूर कलेक्टर डीएफओ को शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रहा बीते13 माह से मजदूरों की मजदूरी का भुगतान

झलोन/दमोह जिले

WhatsApp Image 2022 01 04 at 6.37.57 PMवन परिक्षेत्र तेंदूखेड़ा के परिक्षेत्र झलोन की बीट विशनाखेड़ी विगत वर्ष नवंबर अक्टूबर माह में रेंजर बीट गार्ड प्रभारी के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों से पत्थरों की खखरी निर्माण करवाया गया था लेकिन आज दिनांक तक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है कक्ष क्रमांक आर एफ 170 मैं सैकड़ों मजदूरों के द्वारा कोरोना कॉल मजदूरी की गई थी जिस के भुगतान के लिए मजदूर 4 महीना बीतने के बाद भी दर-दर भटक रहे हैं मनरेगा जॉब कार्ड धारी मजदूर जाहर कुज्जन भगवान सिंह सुक बाई लक्ष्मी ने बताया खखरी निर्माण कार्य की मजदूरी भुगतान के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर डीएफओ को अनेकों बार आवेदन किया गया है बावजूद इसके मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों की दयनीय स्थिति के चलते घर में बच्चों के पालन पोषण के लिए खाने के लाले पड़े हुए हैं उन्होंने बताया मनरेगा के तहत 500 मीटर खखरी का निर्माण बीते वर्ष माह सितंबर अक्टूबर-नवंबर माह मैं किया गया था WhatsApp Image 2022 01 04 at 6.37.57 PM 1खखरी निर्माण कार्य तात्कालिक बीट गार्ड संजय अहिरवार वनरक्षक महेंद्र खरे डिप्टी रेंजर कमर शाहिद के द्वारा 500 मीटर पूर्ण खखरी निर्माण कार्य करवाने के वाद मजदूरों की मजदूरी नही दी गई है और मजदूरी भुगतान के लिए मजदूर दर-दर भटक रहे हैं जिस की ओर विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों का शिकायत करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं है बताया जाता है की खखरी निर्माण कार्य तात्कालिक बीट गार्ड वनपाल डिप्टी रेंजर के द्वारा खखरी निर्माण का कार्य विभागीय अधिकारियों को अंधेरे में रखकर नियमानुसार नहीं किया गया है जिसके चलते खखरी निर्माण कार्य की राशि भुगतान अटका हुआ है जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है

Share This Article
Leave a Comment