एटा के अलीगंज हाईप्रोफाइल केस मे आज संदीप गुप्ता के श्रद्धांजली शान्ति पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नगर और समाज व दूर दूर से नेताओं नें संदीप गुप्ता को नम आखोँ से श्रद्धांजली दी.
वहीं ये सच है कि संदीप गुप्ता की हत्या की बात से पूरा जिला आज भी गमगीन है. और यह कहना गलत नही होगा कि संदीप गुप्ता दूसरों की मदद करते करते अपने प्राणों को इस समाज के बलिदान कर दिया. वहीं संदीप गुप्ता के शान्ति पाठ कार्यक्रम में पहुंचे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी संजीव गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी. वहीं अलीगंज पूर्व पालिकाध्यक्ष अपने आंसू नही रोक पाए. सांसद साक्षी जी का कहना है कि मैं संदीप को श्रद्धांजली और परिवार को सांत्वना देने आया हूँ. भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे.