सिद्ध धाम टपका में कार्यकर्ता मिलन समारोह जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें धार्मिक स्थल सिद्ध धाम टपका में कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा विधानसभा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने व पहचान दिलवाने के लिए मैं प्रयासरत हूं क्षेत्र के प्रमुख आस्था के केंद्र सिद्ध धाम टपका को पर्यटन स्थल वनाने के लिए तत्पर हूं अतः जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों चिन्हित करवाते हुए उनके समुचित विकास पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलवाने की दिशा में प्रयासरत हूं साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे हर संभव विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में किए जाएंगे इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन,अनुसूचित जातिमोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप जूदेव तेजगढ़ मंडल अध्यक्ष भारत सिंह लोधी,तेंदूखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविन्द यादव,सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह ,राजा साब गुलाब सिंह ,अमान सिंह नर्मदा दुवे ,कैलास सिंह लोधी,अजय सोनी, महेंद्र पाराशर बेड़ी सिंह सदर,ऋषि दीक्षित,आदित्य सोनी
सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विधायक ने दाल बाटी सह भोज मैं भोजन किया
कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित-आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

Leave a Comment Leave a Comment