जनपद पंचायत में आज सामान्य सभा की बैठक हुई स्थगित-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 8

25 में से 8 ही सदस्य बैठक में हुए उपस्थित

बुधवार को जनपद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राजे की अध्यक्षता में जनपद सभागार में ग्रामीण विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं ग्राम विकास की योजनाओं को लेकर सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ बैठक में ग्रामीण पेयजल व्यवस्था के अलावा जनपद की आय बढ़ाने के लिए जनपद मार्केट की बनी 40 से 45 दुकानों का किराया वृद्धि एवं जनपद कैंपस में नवीन दुकानो का निर्माण कराने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सदस्यों को शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली राशि से होने वाले विकास कार्यों आदि पर चर्चा के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पात्र हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाने जैसे मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

जिसके लिए जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्ष के निर्देश पर सभी सदस्य गणों को बैठक से पूर्व निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र भेजे गए थे इस दौरान जनपद अध्यक्ष और सीईओ सभी सदस्य गणों का बैठक का कोरम पूरा करने के लिए घंटों इंतजार करते रहे लेकिन बैठक में 25 में से मात्र 8 सदस्य ही पहुंचे जिसके कारण बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका और महत्वपूर्ण विषयों पर जहां चर्चा की जाना थी वह नहीं हो सकी जिसके चलते जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा उक्त बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। । इस अवसर पर जनपद सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment