राजस्व न्यायालय में अभिभाषकों को आ रही परेशानियों एवं उनके समाधान हेतु SDM को दिया ज्ञापन
भितरवार। राजस्व न्यायालय में अभिभाषकों को आ रही परेशानियों एवं उनके समाधान हेतु विचार विमर्श किए जाने के लिए समय की उपलब्धता की मांग करते हुए भितरवार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों अभिभाषकों ने SDM कार्यालय में एक लिखित ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को भितरवार अभिभाषक संघ द्वारा SDM देवकीनंदन सिंह के नाम से दिए गए ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया है कि, माननीय श्रीमान न्यायालय एवं अधीनस्थ राजस्व न्यायालय तहसीलदार, नायब तहसीलदार के यहां अभिभाषक संघ भितरवार के अभिभाषकों को वर्तमान में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त परेशानियों के उचित समाधान एवं निराकरण के लिए श्रीमान महोदय एवं अधीनस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के साथ अभिभाषक संघ भितरवार में विधि व्यवसाय कर रहे अभिभाषक बैठकर विचार विमर्श करना चाहते हैं जिससे अभिभाषकों की परेशानियों को श्रीमान के सहयोग से दूर किया जा सके।
ऐसी दशा में अभिभाषकों को समस्या समाधान हेतु उचित समय दिया जाए जिससे कि प्रकरणों के निराकरण में जो परेशानियां अभिभाषकों के साथ ही पक्षकार को उठाना पड़ती है उनसे उन्हें निजात मिल सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भितरवार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह सिकरवार, विशाल सिंह रावत, बसंत शर्मा, मोनू बाथम,अनिल नामदेव आदि अभिभाषक मौजूद थे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल सरकार ने Best SMC Award को Excellence in Education Award में शामिल करेगी