आंवला तहसील में एक बिल्डिंग मटेैरियल व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी है वही व्यापारी द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है आंवला थाना के गांव रामनगला के बिल्डिंग मटेैरियल व्यापारी ओमेंद्र शर्मा ने थाना पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव रामनगला के एक व्यक्ति ने उससे मकान बनवाने को सामान उधार लिया था तभी कई दिन बीत जाने के बाद उसने उधार दिया सामान के रुपए मांगे तो उक्त व्यक्ति ने रुपया देने से इनकार कर दिया और दारू पीकर गाली गलौज करने लगा जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और व्यापारी को उक्त व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है बही व्यापारी का आरोप है कि उसके साथ किसी तरह की घटना घटित होती है तो उक्त व्यक्ति जिम्मेदार होगा वहीं पुलिस से व्यापारी द्वारा शिकायत की गई है पुलिस घटना की जांच कर रही है.