समान के रूपए मांगने पर बिल्डिंग मटेैरियल व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी-आँचलिक खबरे-सुनील कुमार

News Desk
1 Min Read
sddefault 60

 

आंवला तहसील में एक बिल्डिंग मटेैरियल व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी है वही व्यापारी द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है आंवला थाना के गांव रामनगला के बिल्डिंग मटेैरियल व्यापारी ओमेंद्र शर्मा ने थाना पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव रामनगला के एक व्यक्ति ने उससे मकान बनवाने को सामान उधार लिया था तभी कई दिन बीत जाने के बाद उसने उधार दिया सामान के रुपए मांगे तो उक्त व्यक्ति ने रुपया देने से इनकार कर दिया और दारू पीकर गाली गलौज करने लगा जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और व्यापारी को उक्त व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है बही व्यापारी का आरोप है कि उसके साथ किसी तरह की घटना घटित होती है तो उक्त व्यक्ति जिम्मेदार होगा वहीं पुलिस से व्यापारी द्वारा शिकायत की गई है पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Share This Article
Leave a Comment