Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लिए सीएम द्वारा की गई बड़ी सौगात, बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लिए सीएम द्वारा की गई बड़ी सौगात, बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के Greater Noida में नोएडा मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। Greater Noida में करीब 2.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे। इससे दादरी, Greater Noida और नोएडा से दिल्ली तक के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। बता दें कि अभी दादरी के लोग अलग अलग साधनों से ग्रेटर नोएडा और नोएडा जाते हैं। जबकि कुछ लोग गाजियाबाद से होते हुए नोएडा जाते हैं। क्योकि अभी तक कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं है जो सफर का टाइम कम कर सके

Greater Noida के बोड़ाकी तक मेट्रो की कनेक्टिविटी को मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा के जैतपुर डिपो से बोड़ाकी तक चार कोच की मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल गई है। अब नोएडा की एक्वा लाइन के जैतपुर मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। इस परियोजना पर सरकार की ओर से 416.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दादरी के लोगों को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में प्रस्तावित Multi Model Logistics Hub के विकास को तेज गति देने के लिए अब बोड़ाकी तक मेट्रो की कनेक्टिविटी को हरी झंडी मिल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में Noida Sector 51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित डिपो तक चलने वाली एक्वा मेट्रो अब बोड़ाकी तक के लिए स्वीकृति दे दी है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लिए सीएम द्वारा की गई बड़ी सौगात, बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार

मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। करीब 2.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे। इस रूट के बनने से दादरी और बोड़ाकी के आसपास से नोएडा ग्रेटर और नोएडा आने वाले समय में दिल्ली के बीच सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जैतपुर डिपो से बोड़ाकी तक पहले चार कोच की ही मेट्रो दौड़ेगी

शुरुआत में मेट्रो संचालन में कम खर्च को ध्यान में रखते हुए बोड़ाकी तक चार कोच की मेट्रो चलेगी। जानकारी के मुताबिक इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद मेट्रो कोच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बोडाकी के आस-पास के गांव चिटेहरा, दतावली कटहेरा, और पल्ला गांव ले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लिए सीएम द्वारा की गई बड़ी सौगात, बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार

इन गांवों की जमीन पर मल्टीमॉडल टांसपोर्ट हब, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब, इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है। बोड़ाकी के आसपास सात गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन पर यह परियोजनाएं विकसित होंगी। अब तक करीब 80 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो गया है।

Greater Noida के बोड़ाकी में बनेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनना है। यहां पर अंतरराज्यीय बस अड्डा, रेल, मेट्रो की सुविधाएं विकसित होंगी। डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार के लिए पूर्व में ही डीपीआर तैयार हो गई थी, लेकिन हर बार बजट को लेकर मामला अटक जाता था। वर्तमान में Aqua Metro Noida Sector -51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुरा गांव स्थित डिपो स्टेशन तक चलती है।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़े:Delhi Transport Minister ने आनंद विहार और सराय काले खां में ISBT के पुनर्विकास योजना की समीक्षा की

Share This Article
Leave a comment