बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सत्यम सिंह कनौजिया ने पिछले एक वर्ष में जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का बखूबी प्रचार प्रसार किया। उन्हें केंद्रीय नेतृत्व पर भरोसा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर पार्टी के लिए किए गए कार्यों का प्रतिफल देगा। लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति ने वर्तमान विधायक को प्रत्याशी घोषित कर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। सत्यम सिंह कनौजिया ने एक वीडियो जारी कर क्षेत्र की जनता से भावात्मक अपील करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में उन्हें जनता का जो प्यार और समर्थन मिला है उसे वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्दैव लोगों के सुख दुःख से साथ खड़ा रहूंगा।