आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने मारा छापा-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 165

रायबरेली में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद जागा फर्रुखाबाद आबकारी विभाग और पुलिस विभाग.
सीओ अजय शर्मा ने फोर्स लेकर महरुपुर रवि में मारा छापा. प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह भी रहे मौजूद. कई जगह पुलिस और अपकारी विभाग ने की अवैध शराब के स्थानों पर छापेमारी. पुलिस और आबकारी विभाग ने ग्राम माहेरू पुर रवि अवैध शराब के स्थानों पर की छापेमारी. आज सभी सरकारी शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद भी एक सरकारी दुकान खोली होने पर आबकारी अधिकारी थाना पुलिस ने किया 40000 का चालान. पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप.
मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के माहेरू पुर रवि गांव का.

Share This Article
Leave a Comment