Chitrakoot। मऊनगर पंचायत के पंचवटी रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी(BJP) कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर मऊ मानपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटों ने किया।
चुनावी रणनीति को लेकर BJP ऑफिस में बैठक हुई
उद्घाटन के बाद कार्यालय के अंदर एक बैठक चुनावी रणनीति को लेकर हुई बैठक में मऊ मानिकपुर विधायक शामिल न हो सके क्योंकि कहीं अन्य काम उनका जरूरी था । बैठक में मऊ मानिकपुर BJP के पदाधिकारी यों ने अपने भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को जीतने के लिए अपने वक्तव्य कहे। आज की भाजपा की मऊ कार्यालय की बैठक में यह बात अहम हुई की विपक्षियों ने आज अपने राजनीति से भाजपा को जाति के आधार पर तोड़ रहे हैं।
इसलिए BJP पार्टी की बैठक में जवान किसान, व्यापारी तथा सनातन धर्म पर बात हुई ना की जात-पात पर जोर दिया गया ।अशोक जाटव का कहना है कि भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास लेकर कार्य करने को द्रढसंकल्प है ।आज की कार्यालय की प्रथम बैठक में इस बात की तैयारी की गई कि सभी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करके लोगों के पास जाकर सरकारी खूबियों को गिनाकर वोट के लिए प्रेरित करें। कार्यालय उद्घाटन के बाद मऊ मानिकपुर विधानसभा के पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज से डट जाएं जिससे 20 मई को अपने प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत मिले ।
आज की कार्यालय की बैठक में अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी, अमित द्विवेदी अक्षय अध्यक्ष नगर पंचायत मऊ, अजय मिश्रा युवा नेता भाजपा मऊ, हरिकेश बहादुर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता मऊ , संतोष मिश्रा जिला नगर प्रभारी चित्रवार ,मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा अरुणेंद्र सिंह मंडल पदाधिकारी मऊ , संयोजक श्याम नारायण शुक्ला अर्जुन सिंह जिला पंचायत सदस्य तथा जिले के सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- International Labor Day: श्रमिक दिवस पर बागली न्यायालय में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन