Short Circuit से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख
मलिहाबाद, लखनऊ। ग्राम अहमदाबाद कटौली निवासी छेद्दू की गांव में ही एक बड़ी परचून की दुकान है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे दुकान से धूं-धूंकर धुंआ निकलता देख ग्रामीणों ने दुकान मालिक को दी।
जिसके बाद ग्रामीणों रईसू, सलीम, सईदू सहित अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद Short Circuit से लगी आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक छेद्दू ने बताया कि उसकी दुकान में करीब 3 लाख रुपयों का परचून की दुकान का सामान था।
जो पूरा जलकर राख हो गया है। प्रधान प्रतिनिधि अतीक ने बताया कि दुकानदार इसी दुकान के सहारे ही अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दुकान में आग लगने से उसका काफी नुकसान हुआ है। वह दुकानदार को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:शिक्षा विभाग का State Level Culture Festival का आयोजन
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ