Rajendra Yogi देवास: बागली अखिल भारत जर्नलिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में संगठन के पद अधिकारियों की नियुक्तियां की जा रही है। राष्ट्रीय सलाहकार ,की अनुशंसा अनुरूप प्रदेश में नियुक्तियां की जा रही है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अखिल भारत जनरलिस्ट फेडरेशन का जिला मीडिया प्रभारी बागली निवासी राजेंद्र योगी(Rajendra Yogi) को देवास जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
Rajendra Yogi के मीडिया प्रभारी बनने गजेंद्र महेश्वरी, मानवअधिकार बाल विकास विंग जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोषी सोनी ,देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलिकर, संदीप सोनी, अधिमान्य पत्रकार मुन्नावारसी, राजेश मालवीय, चैतन्य योगी, नूर मोहम्मद शेख, मुकेश गोस्वामी, उपेंद्र पटोदिया जिला अध्यक्ष रतलाम, पंडित रघुनंदन समाधिया मां भगवती टाइम्स, संदीप बागवान पत्रकार खातेगांव, बागली,उत्तम आचार्य, हीरालाल गोस्वामी, राजेंद्रपाल सिंह सेगर, वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी,सूर्य प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र ईनाणी, पत्रकार आनंद योगी, रविंद्र परमार, सुनील योगी , मध्य प्रदेश सचिव प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया, अनिल धोसरिया ,मुकेश गुप्ता, रवि पाटीदार, सहित पत्रकारों व मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- International Labor Day: श्रमिक दिवस पर बागली न्यायालय में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन