Kurukshetra Lok Sabha Nomination: इनेलो के अभय सिंह व कांता सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के ओम प्रकाश, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (एकलव्य) से सतबीर, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से खजान सिंह, समता पार्टी से नरेश कुमार, आजाद उम्मीदवार अभिषेक ने भरा नामांकन, 6 मई तक भरे जा सकेंगे नामांकन।
Kurukshetra Lok Sabha क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
कुरुक्षेत्र 1 मई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु ने कहा कि 29 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।अब तक कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह व उनकी पत्नी कांता सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के ओम प्रकाश, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (एकलव्य) से सतबीर, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से खजान सिंह, समता पार्टी से नरेश कुमार, आजाद उम्मीदवार अभिषेक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2022-23 वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ 63 लाख, 83 हजार 298 रुपए दशाई है और उनके पास 7 लाख 23 हजार 475 रुपए और उनकी पत्नी कांता सिंह के पास 6 लाख 15 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल चल सम्पति 32 करोड़ 61 लाख 57 हजार 503 रुपए और अचल संपति 16 करोड़ 98 लाख 62 हजार 996 रुपए दशाई है। उम्मीदवार अजय सिंह ने अपने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता हरियाणा भिवानी बोर्ड से दसवीं कक्षा पास दशाई है।
उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी के कवरिंग के तौर पर कांता सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2022-23 वित्तीय वर्ष में 8 लाख, 75 हजार 20 रुपए दशाई है और उनके पास 6 लाख 15 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल चल सम्पति 4 करोड़ 38 लाख 81 हजार 829 रुपए और अचल संपति 11 करोड़ 25 लाख 42 हजार 500 रुपए दशाई है।
इनेलो की कवरिंग उम्मीदवार कांता सिंह ने अपने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता हरियाणा भिवानी बोर्ड से दसवीं कक्षा पास दशाई है। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के ओम प्रकाश ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2022-23 वित्तीय वर्ष में 4 लाख 91 हजार 460 रुपए दर्शाई है और उनके पास 60 हजार रुपए और उनकी पत्नी सुमन के पास 15 हजार रुपए नगद राशि है तथा उन्होंने अपने नामांकन पत्र में अपनी कुल चल-अचल संपति 1 करोड़ 4 हजार 328 रुपए दशाई है। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से 1978 में शास्त्री की डिग्री हासिल की है।
उन्होंने कहा कि आजाद उम्मीदवार अभिषेक ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय शून्य बताई है और उनके पास 60 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल सम्पति 60 हजार रुपए है। आजाद उम्मीदवार अभिषेक ने महर्षि विद्या मंदिर स्कूल कुरुक्षेत्र से आठवीं कक्षा पास की है। राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (एकलव्य) के उम्मीदवार सतबीर ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय शून्य बताई है और उनके पास 50 हजार व उनकी पत्नी बलजीत कौर के पास 20 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल सम्पति 92100 रुपए है।
राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (एकलव्य) के उम्मीदवार सतबीर ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से 12वीं की कक्षा पास की है। समता पार्टी के उम्मीदवार नरेश कुमार ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2022-23 वित्तीय वर्ष में 4 लाख 85 हजार 100 रुपए दशाई है और उनके पास 1 लाख 50 हजार व उनकी पत्नी बलजीत कौर के पास 1 लाख 50 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल चल संपत्ति 3 लाख 60 हजार रुपए और अचल संपति 8 लाख 25 हजार रुपए दशाई है। समता पार्टी के उम्मीदवार नरेश कुमार ने ओपन शिक्षा बोर्ड से 12वीं की कक्षा पास की है।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – Kurukshetra Lok Sabha: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन