Lok Sabha Election 2024 के मतदान को शत-प्रतिशत कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक विभाग की बैठक ली

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Lok Sabha Election 2024 के मतदान को शत-प्रतिशत कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक विभाग की बैठक ली
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, मतदान तिथि 20 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ,इसी क्रम में नोडल अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृतपाल कौर ने जनपद के सीबीएसई बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आहूत कर सभी को यह निर्देश दिए की आप सभी छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक करके उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें तथा बूथों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे-शुद्व पेयजल, छाया,प्राथमिक चिकित्सा,शौचालय आदि को भी बताएं।

बैठक का मुख्य उद्देश्य Lok Sabha Election 2024 अधिक से अधिक मतदान

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा की शिक्षक की बड़ी भूमिका समाज को बदलने की होती है शिक्षक की हर बात छात्र- छात्राएं मानते हैं तथा अपने माता-पिता अभिभावकों से शिक्षकों की बात मानवाते भी हैं ऐसी स्थिति में इससे अच्छा और कोई माध्यम नहीं हो सकता की इस लोकतंत्र के त्यौहार में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।
Lok Sabha Election 2024 के मतदान को शत-प्रतिशत कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक विभाग की बैठक ली
Lok Sabha Election 2024
छोटे-छोटे प्रयास से बड़ा कार्य होता है यदि जनपद के समस्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने इस अधिकार का प्रयोग करेंगे व अन्य मतदाताओं को जागरूक करेंगें तो निर्वाचन आयोग के द्वारा Lok Sabha Election में दिए गए 70% से अधिक मतदान के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया जाएगा जो की जनपद के लिए गौरव की बात होगी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लवप्रकाश यादव,खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुलदत्त तिवारी,शिक्षक सुरेश प्रसाद सहित प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a comment