समाजसेवी रमेश गंगवार ने कन्या की शादी में ₹21000 हजार दान दिए-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
7 Min Read
maxresdefault 170

भाजपा का नाम रोशन करने वाले समाजसेवी रमेश गंगवार ने कन्या की शादी में ₹21000, हजार रुपए,दान दिए

बरेली जिले के तहसील नवाबगंज के ग्राम दलेलनगर, के,समाजसेवी रमेश गंगवार को भाजपा से टिकट नहीं मिला उसके बाद में भी गरीब कन्या को ₹21000 हजार रुपए दान देकर उसकी,शादी कराई,समाजसेवी रमेश गंगवार ने आज सिख समाज के गुरुद्वारे में गरीब कन्या के विवाह के लिए 21000 हजार की धनराशि दान दिया ऐसे ही समाजसेवी रमेश गंगवार,पहले भी 130 कन्याओं की अपने मंदिर दलेलनगर में शादी कराई थी उसके बाद 251 कन्याओं की शादी कराई अब तक समाजसेवी रमेश गंगवार सात आठ सौ कन्याओं की शादी करा चुके हैं और गरीब लोगों की भी मदद हमेशा अपने आवास पर ग्राम दलेलनगर में करते रहते हैं,जब समाजसेवी रमेश गंगवार को लोगों ने कहा आप जैसे जनता की सेवा करते हो वैसे ही विधायक बनकर सेवा करो तो सभी जनता के कहने पर उन्होंने भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार समाजसेवी रमेश गंगवार ने लोगों के कहने पर विधायकी लड़ने का आश्वासन लोगों को दिया और कहा जैसे मैं अभी जनता और अपने समाज की बेटियों की शादी कराता हूं चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो मैं सभी लोगों का ध्यान रखता हूं और रखूंगा सभी लोगों के कहने पर उन्होंने विधायकी लड़ने का लोगों को आश्वासन दिया और क्षेत्र में घूमना शुरू किया चाहे उनकी पत्नी समाजसेवी पुष्पा गंगवार हो या उनके परिवार से भाई छत्रपाल प्रधान हो या उनकी युवा टीम हो सभी ने समाजसेवी का बीड़ा उठाया और आज भी बीड़ा उठाते आ रहे हैं अब जब विधायकी का टाइम आया तो चाहे गांव टाहा प्यारी नवादा हो या कोल ला कोईलिरिया हो या अन्यथा कोई भी गांव हो सभी में भाजपा का पंचम लहराया और लोगों से कहा भाजपा को आप लोगों को विजई बनाना है टिकट उनको ना मिलने से उनके लोगों में बहुत मायूसी छा गई लेकिन अपनी युवा टीम से समाजसेवी रमेश गंगवार ने कहा हम केवल भाजपाई हैं और रहेंगे नवाबगंज से जिन को टिकट मिला डॉक्टर,एमपी अर्या को उन्होंने समर्थन दिया और कहा मैं और मेरे सारे लोग और युवा टीम आपके साथ है उन्होंने अपना समर्थन डॉक्टर एमपी आया को दे दिया लोगों का कहना है की जो भी विधायकी प्रत्याशी आते हैं वह केवल वोट लेकर चले जाते हैं लेकिन यहां तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला नवाबगंज में जो नाम से जाने जाते हैं समाजसेवी रमेश गंगवार या उनका परिवार टिकट ना मिलने से भी लोगों की मदद करते हैं जैसे कि आज सिख समाज की बेटी को 21000 हजार रुपए दिए ग्राम,धनीपुर गांव में समाजसेवी रमेश गंगवार ने शादी में जाकर 21000 हजार लड़की परिवार वालों को भेंट किए थे वैसे ही अगर देखा जाए तो समाजसेवी रमेश गंगवार व उनकी पत्नी पुष्पा गंगवार हमेशा गरीबों की मदद करती रहती है पहले 130 शादी कराना उसके बाद 251 शादी कराना टोटल 500 से ज्यादा शादी करा चुके हैं नवाबगंज क्षेत्र नहीं बल्कि और क्षेत्र की कन्याओं को अपना परिवार का हिस्सा मानकर उनकी शादी में बढ़कर हिस्सा लेते हैं और लेते रहेंगे साथ ही समाजसेवी,रमेश गंगवार ने कहा लोगों ने मुझसे कहा मैं विधायकी में खड़ा हूं पर मुझे टिकट भाजपा से नहीं मिला उसके बाद में लोग अपने आप को अकेला ना समझें मैं लोगों के हमेशा साथ हूं चाहे जिस कन्या की शादी हो मुझे और मेरे परिवार को बुलाएंगे तो मैं उसकी बेटी को मैं अपनी बेटी समझूंगा और मेरी युवा टीम भी सब लोगों के साथ है और भाजपा को वोट देने की समाजसेवी,रमेश गंगवार ने अपील की साथ ही कहा भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर फुल बहुमत से जिताए अगर कोई भी लोगों को काम पड़ेगा तो मैं तहे दिल से उनके साथ हूं जैसे मैं सदियों से लोगों की मदद करता आया हूं वैसे ही करता रहूंगा मैं और मेरा परिवार सदा आप लोगों के साथ है और हमेशा रहेगा चाहे मेरे पत्नी समाजसेवी पुष्पा गंगवार हो या मेरे भाई छत्रपाल प्रधान हो मेरा पूरा परिवार हमेशा गरीबों के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा,खुला है उसके बाद भी जनता दरबार मेरे यहां इतवार को लगता है और लगता रहेगा मुझे टिकट विधायकी का नहीं मिला उसके बाद मैं आप लोगों के लिए सदा साथ हूं और रहूंगा जैसे के लोग इलेक्शन में खड़े होकर लोगों से वादा कर कर चले जाते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं मैं हमेशा अपने परिवार से कहा है कि जितने भी लोग मेरे दरवाजे पर आएं वह मेरे घर से खाली ना जाए मेरे घर के दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले हैं किसी टाइम भी लोगों को मेरी और मेरे परिवार की जरूरत हो तो मैं सदा उनके साथ हूं और रहूंगा यह एक मिसाल है समाजसेवी रमेश गंगवार के परिवार की जब रमेश गंगवार उन्होंने कहा मैं भी एक गरीब परिवार से हूं मैं गरीबों का दर्द समझता हूं जो मैंने जिंदगी गुजारी है वैसे मैं अपने लोगों की परेशानी आता हूं और यही मेरा एक लक्ष है क्योंकि मेरे एक ज्ञानी ने कहा है तुम परिवार गरीब से हो लेकिन आपका भविष्य गरीबों की मदद करने के लिए बना है तो उसी लक्ष्य को,लेकर आज भी चल रहा हूं लोग कहते हैं विधायक बनने के बाद लोग भूल जाते हैं लेकिन मुझे तो विधायकी का टिकट भी नहीं मिला तब भी मैं लोगों की मदद कर रहा हूं और करता रहूंगा मेरे दरवाजे हमेशा गरीब जनता के लिए गरीबों के लिए खुले हैं और हमेशा खुले रहेंगे मैं हो या ना हो मेरी मेरी धर्मपत्नी समाजसेवी पुष्पा गंगवार हमेशा लोगों की मदद करती हैं चाहे मेरे भाई हो चाहे मेरे बेटे हो मेरा पूरा परिवार सभी लोगों के लिए 24:00 घंटे हाजिर है और हमेशा रहेगा

Share This Article
Leave a Comment