पचास हजार नए कार्यकर्ता बनाएगी अभाविप – ओमवीर सिंह

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 72548 PM

नरेंद्र शुक्ला
हरदोई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई की जिला समिति की बैठक पीडब्लू गेस्ट हाउस हरदोई में संपन्न हुई। बैठक में 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान की रूपरेखा तय की गई ।
बैठक में विभाग संगठन मंत्री विकास जी ने बताया की विद्यार्थी परिषद प्रति वर्ष अपना सदस्यता अभियान चलाता है और प्रति वर्ष हजारों कार्यकर्ताओं को जोड़ता है । इस बार विद्यार्थी परिषद एक अगस्त से अपना सदस्यता अभियान प्रारंभ कर रहा है और इस बार हर वर्ष से अधिक कार्यकर्ता को जोड़ने का काम किया जायेगा।
विभाग संयोजक ओमवीर सिंह ने बताया की इस बार अभाविप कालेज , महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों के साथ साथ नगरों के प्रमुख चौराहों पर भी सदस्यता के लिए कैंप लगाएगी और इस बार 50000 छात्र छात्राओं को एबीवीपी से जोड़ेगी।
जिला संयोजक प्रखर सिंह ने बताया की सदस्यता को और प्रभावी बनाने के लिए इस बार वार्ड वार सदस्यता की योजना भी तय की गई है और इस बार नगर के वार्ड वार टोलियों का गठन किया गया है जिससे टोली घर घर जाकर छात्र छात्राओं से संवाद कर उन्हें परिषद से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से विवेक पांडे जी को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहात नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम के सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि मनाई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीर सेनानी उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए नगरमंत्री मोहित कुमार ने बताया की जब उधम सिंह जी ने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ’ ड्वायर को लन्दन में जाकर गोली मारी थी। इस पर नगर उपाध्यक्ष आदित्य परमार ने बताया कि जलियांवाला बाग कांड में पंजाब के जर्नल डायर भी शामिल थे उधम सिंह जी ने लंदन में जाकर गोली मारी थी जनरल डायर को गोली मारी।
कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार ने बताया कि परिषद कार्यकर्ता उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर देहात नगर सह मंत्री सोहित कुमार, अनुराग नारायण, विवेक, देवेश, पारस , जीतू , हर्षित, प्रांशु बाजपेई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment