मनाने आए सांसद से बोले रिज़वान- आप मुझे धोखा देते रहेंगे मैं धोखा खाता रहूंगा,पर 14 तक घर में ही रहूंगा – आंचलिक ख़बरें -शम्स उददीन

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 01 at 5.12.49 AM

 

बदायूँ। समाजवादी पार्टी के काजी रिजवान को उनके निवास पर मनाने आये पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव से काजी रिजवान ने अंधेरे में नहीं रखकर आपने सैकड़ो शुभचिंतकों के सामने इजहार किया अपना हाले दिल। उन्होंने कहा सांसद जी आपने मुझे चुनाव लडने के लियें मुझे पार्टी का संवल दिया और बाद में वह मुझसे बापस ले लिया जिससे मेरे मान सम्मान पर जो असर पडा है वह सब जग जाहिर है मेरा तो सभी कुछ खत्म हो गया है मेरे पास सिर्फ और सिर्फ मेरी ऐक जुवान और मेरा एक किरदार ही बाकी बचा है अगर आप उसे भी लेना चाहते हो तो ले सकते हो उसके अलावा मेरे पास अपना सम्मान बचाने की कोई पोजीशन नहीं है।रविवार को देर रात काजी रिजवान को मनाने उनके निवास पर आये समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव से हुई बार्ता के दौरान काजी रिजवान ने कहा सांसद जी आपने मुझे चौदह फरवरी तक घर में कैद कर दिया है आपके कहने पर अगर मै आपके साथ घर से निकल गया तो मै भी दलाल के नाम से मशहूर हो जाऊंगा और मेरे नाम काजी रिजवान के आगे लोग काजी रिजवान दलाल कहना शुरू कर देंगे। अगर आप मेरे नाम के आगे काजी रिजवान दलाल लगवाना चाहते हैं तो मै आपके साथ चलने को तैयार हूँ।
उन्होंने कहा सांसद जी मै सबके सामने आपसे पूछना चाहूँगा की मेरा टिकट काटने के लियें वह कौन से लोगो का पार्टी पर प्रेशर था की वह तीन लाख पिछत्तर हजार लोगो पर भारी था। और उनके कहने पर आप ने जीती हुई सीट गवां दी।काजी रिजवान ने कहा मुझे कोई लालच नहीं है आज के दौर में हम सब का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद था की हम भाजपा को हराना चाहते थे और मै पने साथियों व अपनी सहयोगियों की मदद से भाजपा को हराने की पोजीशन में था मगर पार्टी ने कुछ प्रेशर की वजह से मुझे दिया हुआ टिकट मुझसे बापस ले लिया जिससे समाज में मेरे मान सम्मान पर बहुत बुरा असर पडा है।अब तो मेरे पास बस मेरी जुवान और मेरा किरदार ही बापस बचा है ओर उसे भी आप मुझसे छीनना चाहते हो।

काजी रिजवान ने कहा मुझे हमेशा आपसे धोका ही मिला है और जब तक आप मुझे धोका देते रहोगे जबतक मै आपसे धोके खाता रहूंगा।
पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा काजी रिजवान साहब हम आपको विधायक बनाना चाहते थे इस लियें पार्टी ने आपको संवल दिया था मगर पार्टी में कुछ परिस्थितियां ऐसी आई की मजबूत होकर पार्टी को आपसे संवल बापस लेना पडा।उन्होंने ने कहा पार्टी के फैसले को मानना हम सब की जिम्मेदारी है अबकी बार सरकार बनाने के लियें आप लोग भी पार्टी के फैसले को कुबूल कर लो यही मेरी आप सब से अपील है।
काजी रिजवान ने कहा यह सब लोग मेरे वोटर व सपोर्टर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा हैं इस मौके पर जब मै अपनी ही हिफाजत नहीं कर सका तो मैं इन लोगो की हिफाजत कैसे कर सकता हूँ इस लियें मै अपने इन साथियों पर कोई पाबंदी नहीं सौंपना चाहता हूँ। यह सब लोग खुद अपनी मर्जी के मालिक है यह जो चाहेंगे करेंगे।
वहां मौजूद सैकड़ों लोगो की भीड ने बीच बीच मे काजी रिजवान जिंदाबाद के नारे भी लगाये। आखिर में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव वहां से नाश्ता करके बापस चले गये। और लोग ने काजी रिजवान के जज्बातो की तारीफो के पुल बांधते दिखाई दिये। काजी रिजवान नू भी अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment