Meja Energy Corporation अगले 15 दिनों में अपने परिसर के साथ-साथ आस-पास के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में भी चलाएगा स्वच्छता अभियान
मेजा, प्रयागराज:- Meja Energy Corporation के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत की। भारत सरकार के निर्देशानुसार, Meja Energy Corporation अगले 15 दिनों में अपने परिसर के साथ-साथ आस-पास के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाएगा।
पखवाड़ा के दौरान, प्रभात फेरी, कहानी लेखन, कविता, डिबेट, आर्ट & क्राफ्ट जैसी कई स्पर्धाओं एवं गतिविधियों का आयोजन परियोजना परिसर में मानव संसाधन विभाग द्वारा किया आयोजित जाएगा। इसके साथ ही आस-पास के गावों में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमे नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मेजा ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को परिसर के हाट (सब्जी मंडी) क्षेत्र में स्वच्छ Meja Energy Corporation अभियान का शुभारंभ भी किया।
Meja Energy Corporation सीईओ कमलेश सोनी ने इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध भी किया कि प्रत्येक विभाग भी इस अभियान की शुरुआत अपने स्तर पर करे और पखवाड़ा समापन समारोह में अपनी रिपोर्ट भी जमा करें। उन्होने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में मिलकर अपना अहम योगदान देना चाहिए और इसकी शुरुआत हमें व्यक्तिगत स्तर पर करके अपने आसपास के इलाकों में भी करनी चाहिए जिससे लोग स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान, सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ सीआईएसएफ के सहायक-कमांडेंट एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे!इसके साथ ही Meja Energy Corporation के कर्मचारियों के अलावा अन्य स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ के इस अभियान में हिस्सा लिया।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Prayagraj News: Swarnkar samaj ने जिलाअध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत